

मानसिक चिकित्सालय में गूंजा ‘गणपति बप्पा मोरया’ – विघ्नहर्ता 2025
इंदौर, 2 सितम्बर 2025: गणेश आरती के मानवीकरण की कड़ी में आज
अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक हीलर कृष्णा गुरुजी मानसिक चिकित्सालय पहुंचे।
इस अवसर पर उन्होंने डॉ. वी. एस. पाल, डॉ. राहुल माथुर एवं पूरी टीम का तिरंगे दुपट्टे से स्वागत किया।
सेवाभाव और करुणा के इस अनुष्ठान में, विघ्नहर्ता 2025 मानसिक चिकित्सालय थीम के अंतर्गत
वर्षों से सेवा कर रहे जितेंद्र सुमन एवं सुशीला तिवारी को उनकी अद्वितीय सेवाओं के लिए
‘विघ्नहर्ता 2025’ अवॉर्ड प्रदान किया गया।
कृष्णा गुरुजी ने कहा, “बुद्धि प्रदायक मंगलदाता गणेश हैं। जिनकी बुद्धि में चिकित्सीय कठिनाई आती है,
उनका इलाज और सेवा करना भी एक दैविक कार्य है। हमारे दोनों विघ्नहर्ताओं ने विषम समय में
मानसिक रोगियों की सेवा कर न जाने कितनों को बुद्धि वापस लौटाई और डॉक्टरों की मदद से उन्हें
स्वस्थ कर घर पहुँचाया।”
टीम और समाजसेवी उपस्थित
इस अवसर पर मानसिक चिकित्सालय की टीम के साथ-साथ
कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसाइटी से
अनिल कुमार, आकाश नागर, पीकू यादव, उमापति पांडे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
संस्था की ओर से सभी मरीजों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।
वीडियो: क्षणचित्र (1:45)
प्रेस कवरेज (Digital Media)
क्यों महत्वपूर्ण है ‘गणेश आरती का मानवीकरण’?
अन्धन को आंख देत, कोढ़न को काया मुहिम का सार यही है कि
Ganesh Utsav 2025 के दौरान पूजा के साथ सेवा का भी संकल्प लिया जाए।
Krishna Guruji Indore में वर्षों से त्योहारों को स्पिरिचुअल + सोशल
इम्पैक्ट से जोड़ते आए हैं—ताकि आराधना सीधे मानव हित में रूपांतरित हो।
Related Reading (Internal Links)
Credits: कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं मानसिक चिकित्सालय, इंदौर