81 वर्षीय राजन रानडे को बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के लिए मिला विघ्नहर्ता 2025 अवॉर्ड
इंदौर, 2025 | Category: Vighnaharta 2025
अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु कृष्णा गुरुजी ने 81 वर्षीय राजन रानडे जी को निर्धन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और दीर्घकालिक सामाजिक सेवा के लिए विघ्नहर्ता 2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया। गुरुजी ने कहा—“निर्धन को माया तब तक नहीं मिल सकती जब तक निर्धन बच्चों तक शिक्षा न पहुँचे।”
राजन रानडे जी का संक्षिप्त परिचय व योगदान
- B.Sc., M.A., LL.B., CAIIB
- 36 वर्ष बैंक ऑफ इंडिया में सेवा; सीनियर अधिकारी पद से सेवानिवृत्त
- 15+ वर्ष निस्वार्थ सामाजिक सेवा
- इंदौर के 31 वृद्धाश्रमों में कोऑर्डिनेटर
- 4 अनाथ आश्रमों में बच्चों के मेंटोर
- महिला सशक्तिकरण केंद्र का संचालन
- 8+ वर्ष से 100 गरीब बच्चियों के लिए निःशुल्क संस्कार-आधारित शिक्षा
- 12+ वर्ष से वरिष्ठ नागरिकों हेतु डे-केयर सेंटर का संचालन
कृष्णा गुरुजी का संदेश
गुरुजी ने कहा कि गणेशजी से हमें एकाग्रता, सजगता और विवेक का संदेश मिलता है। “राजन रानडे जी पर्दे के पीछे साक्षात गणेश की तरह सेवा कर रहे हैं; इनके सेवा-भाव में मुझे गणेश का स्वरूप दिखता है।”
कार्यक्रम की झलक
सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कृष्णा गुरुजी ने हीलिंग सेशन और मेडिटेशन करवाया। इस अवसर पर कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अनिल कुमार (आकाश नगर) और पीकू यादव भी उपस्थित रहे।
🎥 वीडियो देखें
वीडियो अवधि: 9 मिनट 21 सेकंड
📲 Facebook पोस्ट
📰 न्यूज़ कवरेज
🔗 अन्य 2025 ब्लॉग
“विघ्नहर्ता बनें” – किसी के जीवन से विघ्न दूर करें
ऑनलाइन ज्ञान सत्र । Zoom ID: 9826070286 (प्रतिदिन 8:30 PM IST)।