शहीद सुशील नाथियाल को मरणोपरांत विघ्नहर्ता 2025 अवॉर्ड | ऑपरेशन सिंदूर

Vighnaharta 2025 Award – Tribute to Shaheed Sushil Nathiyal under Operation Sindoor by Krishna Guruji

अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु कृष्णा गुरुजी ने शहीद सुशील नाथियाल को मरणोपरांत विघ्नहर्ता 2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया। 22 अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले में वीरगति पाने वाले सुशील जी के बलिदान ने ऑपरेशन सिंदूर को जन्म दिया, जिसने आतंकवाद की कमर तोड़ी। कार्यक्रम में गुरुजी ने तिरंगा दुपट्टा अर्पित कर, राष्ट्रगान गाकर और ट्रॉफी प्रदान कर श्रद्धांजलि दी।