📰 रक्षाबंधन पर कृष्णा गुरुजी की अनूठी पहल: कुष्ठ रोगी महिलाओं से बंधवाएंगे राखी, वर्षों से जोड़ रहे हैं त्योहार को मानव सेवा से

रक्षाबंधन 2025 पर इंदौर के बिमा अस्पताल स्थित कुष्ठ आश्रम में कृष्णा गुरुजी से राखी बंधवाते हुए महिलाएं, सेवा और संवेदना का दृश्य

रक्षाबंधन 2025 पर कृष्णा गुरुजी इंदौर के परदेशीपुरा स्थित बिमा अस्पताल में कुष्ठ रोगी बहनों से राखी बंधवाकर सेवा और संवेदना का संदेश देंगे। यह अनूठी पहल समाज को उपेक्षित वर्ग से जोड़ने की प्रेरणा देती है।