कृष्णा गुरुजी वर्तमान समय के सच्चे सन्त हैं। मैंने divine astro healing और divine vastu healing के कोर्स किये है, और मुझे वो सब इतनी आसानी से सीखने को मिला है जो बड़े नाम वाले संस्थान भारी फीस लेकर भी नही दे पाते। आप अपने जन्म कुंडली और घर के वास्तु को खुद ठीक कर सकते है यहाँ तक कि दुसरो की समस्याओ का समाधान करने की शक्ति भी हर किसी मे है, बस इसी शक्ति से मिलवाने का काम गुरुजी बिल्कुल निस्वार्थ भाव से कर रहे है। और एक बात मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि गुरुजी के कोर्स को अगर आप उसी ढंग से फॉलो करते है जैसे उन्होंने बताया है तो आपको पहले दिन से रिजल्ट मिलेंगे। ग्लोबल प्रेयर जो lockdown के टाइम पे रोज़ 8:30pm IST पे होती है वो 30 मिनट पूरे दिन को सफल बना देते है, जब हमें ये अहसास होता है कि हम पूरे ब्रह्मांड से जुड़े हुए है।मैं गुरुजी की निःस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें बार बार प्रणाम करता हूँ🙏🙏🙏